Block Supply Officer सोनबरसा द्वारा घटना को लेकर घटना में सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई
सहरसा:- Circle officer सहरसा सदर के पत्र संख्या 2088-2 (सपत्र) दिनांक 13 /10 /22 से प्रतिवेदित किया गया की Block Supply Officer सोनबरसा से प्राप्त सूचना की ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या HR65A-7668 में 650 बोरा सरकारी अनुदानित अरवा चावल वजन लगभग 390 क्विंटल 30 किलिग्राम कालाबाजारी के उद्देश्य से बाहर भेजा जा रहा था।
इससे संबंधित प्राप्त सूचना के आधार पर Block Supply Officer सोनबरसा द्वारा सोनबरसा राज थाना पहुंचकर जांचोपरांत उक्त घटना को लेकर घटना में सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई जिसकी प्राथमिकी संख्या 251/2022 दिनांक 01.10.2022 है।
Circle officer,सदर, सहरसा द्वारा इस मामले से संबंधित प्राथमिकी, जप्त सूची व जिम्मानामा की छायाप्रति अपने प्रतिवेदन के साथ संलग्न करते हुए उक्त तथ्यों के आलोक में सोनबरसा राज थाना कांड संख्या 251 /2022 दिनांक 01.10.2022 में जप्त ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या HR65A -7668 पर राज्यसात की कार्रवाई करने एवं जप्त 650 बोरा अरब चावल लगभग 390 क्विंटल 30 किलोग्राम को आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा -6A के तहत अधिग्रहण की कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है।
Circle officer सादर सहरसा से प्राप्त अनुरोध के आलोक में सोनबरसा राज थाना कांड संख्या 251/222 अंतर्गत जप्त चावल 650 बोरा, अरवा चावल वजन लगभग 390 क्विंटल 30 किलोग्राम एवं ट्रक वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर HR65A – 7668 पर धारा 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत राजयसात की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
समाहर्ता सहरसा के न्यायालय में संचालित अधिग्रहण (आपूर्ति ) वाद संख्या 13/ 2022 में दिनांक 25 10 22 को पारित आदेश एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,सहरसा के पत्रांक 648 -2 दिनांक 17- 04-24 के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सोनबरसा थाना कांड संख्या 251/2022 दिनांक 01-10 -22 के द्वारा जप्त खाद्यान्न 650 बोरा अरवा चावल वजन लगभग 390 क्विंटल 30 किलोग्राम को एमoएसoपीo/ खुले डाक के माध्यम से बिक्री कराकर प्राप्त राशि को कोषागार में उचित शीर्ष में जमा किया जाना है।
तदनुसार सर्वे साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 27-05-2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे Block Supply Officer कार्यालय सोनबरसा के सभागार में खुली डाक के माध्यम से बोली लगायी जानी है । बोली में भाग लेने वाले सर्वोच्च डाकवक्ता को अधिग्रहित अरवा चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा।
शर्तें निम्न प्रकार है :-
- खुली डाक में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे।
- सर्वोच्च डाक वक्त 48 घंटे के अंदर निर्धारित राशि जिला को सागर में चालान के माध्यम से विपत्र को पास कराने के उपरांत राशि बैंक में जमा करेंगे।
- बैंक में जमा किए गए राशि से संबंधित चालान की प्रति आवेदन के साथ Block Supply Officer कार्यालय सोनबरसा में उपलब्ध कराएंगे ।
अधिग्रहित चावल जिसे खुली डाक के माध्यम से बिक्री किया जाना है के नमूना देखने हेतु राज्य खाद्य निगम सोनबरसा के गोदाम तथा नमूना स्वरूप Block Supply Officer कार्यालय सोनबरसा में देखा जा सकता है। ( खाद्यान्न की मात्रा- अरवा चावल 650 बोरा वजन लगभग 390 क्विंटल 30 किलोग्राम है)
सहरसा से दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Bihar News: Nowhatta जहां अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर