बेगूसराय में नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई और हत्या के बाद परिवार के लगभग सभी सदस्य फरार हैं । घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोल की है । फिलहाल हत्या के शक की सुई मृतिका के पति की ओर जा रही है । वहीं मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा छानबीन में जुट गई है ।
घर की जमीन पर पड़ी इस महिला की लाश यह बताने के लिए काफी है की मृतका रूबी देवी की निर्ममता से हत्या की गई है । शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करने के दौरान मृतका ने अपनी हत्या का विरोध किया लेकिन दरिंदे ने रूबी देवी की गला रेत कर हत्या कर दी । बताते चलें कि रामदिरी नकटी निवासी राकेश कुमार की शादी जनवरी 2019 में रूबी देवी से हुई थी और मात्र 6 महीने के भीतर रूबी देवी की हत्या भी कर दी गई । मृतका की सास के अनुसार रूबी देवी का चाल चलन बहुत ही अच्छा था और बीती रात जब वह उसे शौच के लिए बुलाने गई तो मृतका रूबी देवी को को जमीन पर पड़े देखा तथा उसका पति घर से गायब मिला ।
बाइट- मृतका की सास
भी ओ- वही मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप रूबी देवी के पति राकेश कुमार पर लगाया है । परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही 50 हजार नगद एवं बाइक की मांग राकेश कुमार के द्वारा की जाती थी और बीती रात दहेज के लिए ही राकेश ने रूबी देवी की गला रेत कर हत्या कर दी है और फरार हो गया है ।
बाइट- मृतका का चाचा
भी ओ- वही पुलिस के अनुसार भी रूबी देवी की निर्ममता से हत्या की गई है और हत्या के शक की सुई इसके परिवार के लोगों पर ही जा रही है क्योंकि रूबी देवी की लाश घर के अंदर पड़ी थी और परिवार के सारे लोग घर से गायब थे । फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- अंबिका सिंह – पुलिस पदाधिकारी
नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या
Leave a Comment
Leave a Comment