देश की राजधानी में हुई दिन दहाड़े लाखो की डकैती-आंचलिक ख़बरें-मारीदास

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 21

देश की राजधानी में दिन दहाड़े लाखो की डकैती हो गयी सीसीटीवी में कैद, बिजली कर्मचारी बनकर 4 युवक घर मे घुसे और पिस्टल और चाकू की नोक पर घर मे मौजूद बुजुर्ग महिला,युवती,छोटी बच्ची और एक युवक के हाथ पैर को टेप से बांधकर लॉकर खुलवाया और लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी की तस्वीरों में देखिए किस तरह युवती के दरवाजा खोलते ही हथियार बंद बदमाश घर मे दाखिल हो रहे है और सबको टेप से बांध रहे है छोटी बच्ची जो डर के मारे चीख रही है उसको भी धमका रहे है। आधे घंटे में बदमाशों ने अलमारी में रखे लॉकर को कोड के जरिये खुलवाया जिसमे 8 लाख रुपये नकद थे और महिलाओं की ज्वेलरी उतरवाई जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है,इत्मीनान से पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश यहां से फरार हो गए,जिस फ्लेट में ये वारदात हुई वो इस बिल्डिंग के चौथे माले पर स्थित है और फ्लैट के मालिक प्रोपर्टी का बिजनेस करते है जो वारदात के वक़्त अपने दफ्तर में मौजूद थे। वही परिवार की ओर से इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और बदमाशो का पता लगाने की कोशिश कर रही है

 

Share This Article
Leave a Comment