विकास कार्यों में राजनीतिक कारणों से अड़चनें पैदा नहीं की जानी चाहिए : हर्षिनी
जिला प्रमुख ने किया मलसीसर का दौरा
झुंझुनू। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि मंगलवार को मलसीसर दौरे पर रही व अनेक कार्यो का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत की तरफ से मलसीसर सीएचसी से लेकर झुंझुनू बाईपास तक निर्माणाधीन कार्य में बेवजह लेट लतीफी पर जिला प्रमुख ने नाराजगी जताई। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने कहा कि किसी भी विकास कार्यों में राजनीतिक कारणों से अड़चनें पैदा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा अगर किसी काम में कोई गड़बड़ हो तब भी उसे शीघ्र दुरुस्त किया जा सकता है जबकि यहां साफ दिखाई देता है कि नाला निर्माण में लेवल सही है और अन्य कार्य शुरू ही नहीं होने दिया गया तो गड़बड़ कहां है। जिला प्रमुख ने फोन कर तुरंत ही सीईओ को तीन दिन में इस काम की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नाला खुदवाई से मुख्य सड़क मार्ग पर जमा मिट्टी से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा साथ ही कहा इस काम को जानबूझकर लटकाया गया है जबकि अब तक यह पूरा हो गया होता। गौरतलब है कि मलसीसर पंचायत की तरफ से यहां सड़क चौड़ाई का काम, डीवाईडर व दोनों तरफ गंदे पानी निकासी के नाले का काम चल रहा था लेकिन अलसीसर प्रधान घासीराम पूनियां ने मौखिक आदेश देकर इसे रुकवा दिया जबकि तत्कालीन बीडीओ ने कहा था कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जिला प्रमुख ने मलसीसर पंचायत में नरेगा अधिकारी से विभिन्न कामों की प्रगति रिपोर्ट जानी व कहा बजट की कोई कमी नहीं होगी आप जिला परिषद में और भी प्रस्ताव बनाकर भेजें । इस मौके पर बीडीओ महेशचंद, एईएन राजेन्द्र कुमार, सरपंच ताराचंद जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद आदि मौजूद थे।