Child Marriage कैसी नादानी- जीवन भर आंखों में पानी – कालावत
Rajasthan: – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में अक्षय तृतीया अबूझ सावे के अवसर पर Child Marriage निषेध रोकथाम रैली का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया।
रैली को सी. ओ. गाइड सुभीता महला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्काउट गाइड कार्यालय से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती पुनः स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची, जहां पर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने सभी को शपथ दिलाई कि वह अपने देश, समाज में बाल विवाह रोकथाम हेतु अग्रणी भूमिका निभाकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कालावत ने कहा कि Child Marriage एक अभिशाप है एवं सामाजिक कुरीति है, इसकी रोकथाम हेतु समन्वित प्रयास करते हुए प्रशासन का सहयोग करना अतिआवश्यक है। इस दौरान कालावत ने कहा कि Child marriage कैसी नादानी जीवन पर आंखों में पानी की धारणा को लेकर उन्होंने गाइड्स को प्रतिज्ञा दिलाई कि वह अपने आसपास एवं समाज में बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्य करेंगे।
इस अवसर पर सी.ओ. गाइड सुभीता महला, ट्रेनर अनीता कटेवा, विजयेता कुमारी, सुमन डारा, सुनीता बेनीवाल सहित अनेक महिला शिक्षिकाएं एवं गाइडर्स उपस्थिति रही।
झुंझुनू से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- चिड़ावा में Jan Sahayog द्वारा 2-बेटियों की शादी में भरा गया भात