चिड़ावा निवासी अनीता देवी की दो बेटियों पूजा और पलक की शादी में Jan Sahayog से भात भरा गया
झुंझुनू:- चिड़ावा निवासी अनीता देवी की दो बेटियों पूजा और पलक की शादी में Jan Sahayog से भात भरा गया। प्रदीप सिंह राठौड़ दुराना ने बताया कि अनीता देवी के माता-पिता बचपन में खत्म हो गये थे उनके भाई बहन भी नहीं थे, उनका परिवार भी बिल्कुल दयनीय स्थिति में था।
रमेश काला लादूसरिया ने बताया की Jan Sahayog से इन बहनों की शादी में अनीता देवी को चुनड़ी ओढ़ाई और ग्यारह हजार रोकड़ी, दो बैड, दो गद्दा, दो आलमारी, दो प्रेश, दो सिलाई मशीन, दो मिक्सी मशीन, दो बर्तन के सेट, चार कुर्सी, दो टेबल, 51 जोड़ी साड़ी-सूट, दो सोने की नोजपिन, एक सोने का नाक का कांटा, तीन जोड़ी पायजेब, तीन जोड़ी बिछुड़ी, दो श्रृंगार सेट, तीन अंगूठी, एक चांदी का सिक्का, गले का लॉकेट व अन्य सामान दिया गया।
नंदकिशोर टेलर का प्रयास भी सहरानीय रहा। राकेश कुमार सिरोवा, विनोद चांवरिया, जुगल, दीपक, शिवा, रोहित, विनोद खन्ना, रघुनाथ, विक्की चांवरिया, सोनू, विकास, उर्मिला, राकेश, बबीता, तनु, शारदा, विजय, संदीप आदि लोगों ने वहां उपस्थित रहकर सहयोग किया।
झुंझुनू से संजय सोनी
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Scout का देश एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान