Chhappar में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

करपिया गांव में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से chhappar में आग लग गई

कोराव ,प्रयागराज:- कोराव तहसील के करपिया गांव में राजेंद्र प्रसाद तिवारी के Chhappar में आग लग गई जिससे chhappar में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि करपिया गांव में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिससे गांव के कई किसानों के खेत में रखा भूसा और पुआल जलकर राख हो गया था।

chhappar

सूचना पर तहसील प्रशासन की राजस्व विभाग की टीम ने मोके पर पहुंच कर किसानों के नुकसान जांच की गई लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी और उसी दिन शाम को पांच बजे हवा के तेज झोका से हमारे भी खेत मे रखे पुआल और chhappar में लग गई जिससे chhappar में रखा ढेर सारा सामान जलकर खाक हो गया।

राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मैं घर में काम कराने के वास्ते अपने छप्पर दो तख्त , चारपाई,हस्ती पाइप, बीस बोरी सीमेंट , और कुछ अनाज जलकर खाक हो हमारा लगभग पच्चास हजार रुपए का नुकसान हो गया लेकिन अभी तक कोई प्रशासन व राजस्व विभाग के कर्मचारी नही आए हम जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।

कोराव से उमेश चंद्र पत्रकार

 

Visit Our Social Media Pages

इसे भी पढ़े- थाना Rajapur पुलिस ने 01 चोर को किया गया गिफ्तार

Share This Article
Leave a comment