करपिया गांव में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से chhappar में आग लग गई
कोराव ,प्रयागराज:- कोराव तहसील के करपिया गांव में राजेंद्र प्रसाद तिवारी के Chhappar में आग लग गई जिससे chhappar में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि करपिया गांव में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिससे गांव के कई किसानों के खेत में रखा भूसा और पुआल जलकर राख हो गया था।
सूचना पर तहसील प्रशासन की राजस्व विभाग की टीम ने मोके पर पहुंच कर किसानों के नुकसान जांच की गई लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी और उसी दिन शाम को पांच बजे हवा के तेज झोका से हमारे भी खेत मे रखे पुआल और chhappar में लग गई जिससे chhappar में रखा ढेर सारा सामान जलकर खाक हो गया।
राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मैं घर में काम कराने के वास्ते अपने छप्पर दो तख्त , चारपाई,हस्ती पाइप, बीस बोरी सीमेंट , और कुछ अनाज जलकर खाक हो हमारा लगभग पच्चास हजार रुपए का नुकसान हो गया लेकिन अभी तक कोई प्रशासन व राजस्व विभाग के कर्मचारी नही आए हम जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
कोराव से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- थाना Rajapur पुलिस ने 01 चोर को किया गया गिफ्तार