पिलानी। आरती न्याय संघर्ष द्वारा अनिश्चितकालीन धरना व आमरण अनशन गुरुवार को 16 वें दिन भी जारी रहा । बुधवार से धरना स्थल पर आमरण अनशन जारी है । आमरण अनशन पर अनुराग जोया (प्रदेश सचिव बीकेयू) व अनिल पायल (पिलानी विधानसभा अध्यक्षए संकल्प से सिद्धि महाअभियान) पर बैठे है । धरना स्थल पर मेडिकल टीम ने अनशन पर बैठे दोनों अनशनकारियों की शारीरिक जांच की । आज के अनशन की अध्यक्षता एड. अनिल कालिया ने की। धरनास्थल पर हिन्दू क्रान्ति सेना अध्यक्ष विकास डूमोली व सचिव एड. मुकेश रामपुरा सैंकड़ों साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरने पर अध्यक्ष समन्दर सिंह छापड़ा, भरत सिंह बलपोता, कॉमरेड महेश चौमाल, कॉमरेड राजू लोहार, देवकी नंदन दिवना, सोनू शर्मा, सुरेंद्र बाजिया, मनीष रोहिला, हेमंत शर्मा घुमंसार, दीपू जाट, आकाश जाट, विकाश ठीमाऊ, दीपक बुडानिया, प्रदीप पूनिया हमीनपुर, इरफान आदि मौजूद रहे।