सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार भूमिगत जलाशय को शुरू करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा-आँचलिक ख़बरें-आनंद द्विवेदी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 04 at 1.00.24 PM

 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर सोनिया विहार में बनाए गए भूमिगत जलाशय को जनता के लिए तुरंत शुभारंभ करने की मांग को लेकर पत्र लिखा है इस जलाशय का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना अमृत के तहत जल बोर्ड के द्वारा किया गया है जिस पर आने वाला खर्च अमृत योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है सांसद मनोज तिवारी ने 29 जुलाई 2021 को भूमिगत जलाशय के निर्माण कार्य का बोर्ड के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार चाहती तो मार्च में भूमिगत जलाशय का शुभारंभ किया जा सकता था जिससे एक बड़े क्षेत्र और लाखों लोगों को 24 घंटे का पीने का पानी मिल जाता लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने पीने के पानी की समस्या से जानबूझकर लाखों लोगों को परेशान होने दिया

गौरतलब है कि भूमिगत जलाशय और पेयजल आपूर्ति के लिए लाइनें डालने के लिए लगभग ₹80 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी जिसमें ₹35करोड95लाख82हजार 806 की लागत से भूमिगत जलाशय का निर्माण किया गया है जिसमें 24 करोड़ 85 लाख 39 हजार ₹36 निर्माण कार्य 7करोड 77लाख 23हजार 925 मशीनरी एवं बिजली उपकरणों लगाने के लिए खर्च किए गए तथा 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार ₹500 चलाने और देखने के लिए आरक्षित की गई बची राशि का उपयोग कालोनियों में पाइप लाइन डालने के लिए किया गया भूमिगत जलाशय का निर्माण कार्य 30 मार्च 2021 में पूरा हो गया है ट्रायल रन भी पूरा हो गया है जिसका लाभ सोनिया विहार, श्री राम कॉलोनी ,चांद बाग ,सभापुर चौहान पट्टी ,पश्चिम करावल नगर कमल विहार ,एक्सटेंशन ,सभापुर गांव, रामा गार्डन ,शांति नगर ,शिव विहार के लोगों को 24 घंटे पीने के पानी की आपूर्ति होगी इन कॉलोनियों एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले 6 लाख से अधिक लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा महत्वपूर्ण यह है कि आगामी 10 वर्ष तक अमृत योजना की इस रकम से ही रखरखाव देखरेख का काम होगा

Share This Article
Leave a Comment