महिला की जमीन पर अवैध निर्माण कर दे रहे जान से मारने की धमकी-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
logo

भू माफियाओं का आंतक

महिला की जमीन पर अवैध निर्माण कर दे रहे जान से मारने की धमकी

बुहाना । क्षेत्र के ढ़ाणी हुक्मा में भूमाफियाओं द्वारा एक महिला की जमीन पर निर्माण कार्य कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है एवं उसके साथ मारपीट भी की गई है। जिसकी रिपोर्ट पीडि़त पक्ष की ओर से सिंघाना थाने में दर्ज करवाई गई है। अशोक कुमार निवासी माकड़ो ने बताया कि ग्राम ढाणी हुक्मा में खसरा नम्बर 729/684 रकबा 0.94 मेरी पत्नी कमला के नाम से खरीद शुदा खातेदारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कार्य कर जमीन पर कब्जा कर रहे है जिसकी रिपोर्ट भी 30 जुलाई को थाना सिंघाना पर दी गई थी। 31 जुलाई को कार्रवाई हेतू पूछताछ के लिए पुलिस थाना बुलाया गया था। अशोक कुमार ने बताया की में दुकान से जैसे ही मैन रोड़ पर गया तो थाने के गेट के बाहर 30 से 40 पुरूष व महिलाएं खड़े थे। उसी दौरान अचानक से संदीप पुत्र श्योचन्द, मुकेश पुत्र बनवारी, सुनिल पुत्र जयपाल, जयपाल पुत्र श्योदान, बनवारी पुत्र श्योदान, मीना पुत्र बनवारी, मुन्नी पुत्र जयपाल, इन्द्र पुत्र मातूराम, रणवीर पुत्र मातूराम, मुकेश पुत्र बनवारी की सास व 15-20 अन्य व्यक्तियों ने मेरा रास्ता रोककर थाने के गेट के सामने मेरे साथ गाली-गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। तथा थाने पर मुकेश पुत्र बनवारी ने खुले आम धमकी दी आज तो थाना नजदीक था इसलिए बच गया।पुलिस को बताया कि उपरोक्त लोगों ने षड्यंत्र रचकर एक बड़ा गैंग बना रखा है जो मेरी जमीन हड़पने के लिए कुछ भी कर सकते है। उसके बाद भी रातोंरात मेरी जमीन मे घुसकर अवैध निर्माण कर रहे है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment