जिले में स्वीप अभियान के तहत Voting Awareness Program करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने निर्देश दिए है कि जिले के सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान की तिथि, Voting Awareness ऎप यथा वोटल हैल्प लाईन, सक्षम, सी-विजिल, केवाईसी तथा विभिन्न मतदाता वर्ग यथा महिला, युवा, दिव्यांग, सर्विस वोटर, 80 प्लस वोटर, ट्रांसजेण्डर आदि से संबंधित होर्डिग्स, बैनर आदि के माध्यम से आमजन के लिए सुगम दृश्यमान स्थान पर लगाएंगे।
सिनेमा हॉल में दिखाई जाएंगे Voting Awareness के वीडियो
सीईओ जवाहर चौधरी ने नगर परिषद आयुक्त एवं सभी नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को अपने परिक्षेत्र के समस्त सिनेमा हॉल, मॉल में Voting Awareness संबंधित बैनर लगाने के साथ ही फिल्म के प्रत्येक शो के प्रारम्भ में तथा इंटरवेल में Voting Awareness वीडियों प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों तथा आयुक्त को जिले में संचालित समस्त इंदिरा रसोई शहरी एवं ग्रामीण पर Voting Awareness संबधी बैनर लगाने के भी निर्देश दिए है।
स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी को जिला अस्पताल, जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी शहरी एवं ग्रामीण, सभी निजी चिकित्सालय, जिले के समस्त मेडिकल स्टोर पर Voting Awareness के संबंध में बैनर, होर्डिग्स लगवाने को कहा है।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया को भी जिले की सभी गैस एजेन्सी शहरी एवं ग्रामीण, समस्त पेट्रोल पम्प, समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर Voting Awareness के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गैस सप्लाई की प्रत्येक गाडी , गैस की टंकी पर स्टीकर तथा गैस एजेन्सी के कार्यालय पर Voting Awareness के होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए हैं।
तीन पारियों में होगी उड़न दस्तों की ड्यूटी
झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार गठित किए गए उड़न दस्ते तीन पारियों में कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्धारित की गई है।
Jhunjhunu जिले में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए 25 नवम्बर को मतदान दिवस तथा 3 दिसम्बर को मतगणना के दिन ‘‘सूखा दिवस‘‘ घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 23 नवम्बर 2023 को सांयकाल से 25 नवम्बर 2023 को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को जिला झुन्झुनू की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में ‘‘सूखा दिवस‘‘ घोषित किया है।
सूखा दिवस अवधि के दौरान सम्पूर्ण झुन्झुनू जिले में किसी होटल, भोजनालय, मदिरालय दुकान में अथवा किसी अन्य लोक या प्राईवेट स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त किण्वितया मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ का न तो विक्रय किया जायेगा, न दिया जावेगा और ना वितरित किया जावेगा।
समीक्षा बैठक शुक्रवार को झुंझुनूं, आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में स्वीप अभियान के तहत विभागों की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि उक्त Voting Awareness की समीक्षा के लिए 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जिला परिषद सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
अस्वस्थ कार्मिकों के प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारी को करनी होगी रिपोर्ट Jhunjhunu विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतदान दलों में नियुक्त किए गए कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से कार्यमुक्त किये जाने के प्रार्थना पत्र सीधे ही कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त हो रहे है।
इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अस्वस्थ्य कार्मिकों के ऎसे प्रार्थना पत्र स्वयं की टिप्पणी के बाद कार्यालय को प्रेषित करें, जिसमें विगत 6 माह में लिए गए मेडिकल अवकाशों का भी विवरण अंकित हो, ताकि राजकीय बीडीके अस्पताल में गठित मेडिकल बोर्ड से इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा सके। ‘‘एकल खिड़की, अनुमति प्रकोष्ठ‘‘ की स्थापना झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा सभा, रैली, जुलूस, वाहनों के उपयोग, हैलीपेड आदि की ऑनलाईन व ऑफ लाईन अनुमति सुविधा पोर्टल एवं एकल खिड़की के माध्यम से जारी किए जाने के संबंध में डी.ओ.आई.टी. झुंझुनू में ‘‘ एकल खिड़की, अनुमति प्रकोष्ठ‘‘ की स्थापना की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि एकल खिड़की में उपाधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। एकल खिड़की प्रभारी अधिकारी द्वारा आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आवेदन पत्रों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अनापति प्राप्त कर सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर निस्तारण करेगा।
जिला परिषद CEO ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण and Voting Awareness Program पर जोर दिया
झुंझुनूं, जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बुधवार को जिले में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चौधरी ने राउमावि भूरासर का बास में बूथ नं 5 का निरीक्षण किया, जहां बूथ पर व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं मंडावा विधानसभा क्षेत के कालेरा का बास में राउमावि में बूथ नं 163 में निरीक्षण करने पर सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गईं। सीईओ जवाहर चौधरी ने इस दौरान विद्यालय में स्कूली बच्चों को अपने परिवारजन को मतदान के लिए प्रेरित करने और 18 वर्ष आयु होने पर स्वयं द्वारा भी मतदान अवश्य करने की शपथ दिलवाई।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका)