बाइक के आगे सांड आने से दो युवक घायल-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी  

News Desk
By News Desk
1 Min Read
03 mandawa 1
मंडावा। झुंझुनू-मंडावा मार्ग पर बुधवार को लुमास बस स्टैंड से आगे हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए। जानकारी अनुसार बाइक सवार दो युवक मंडावा से झुंझुनू की और जा रहे थे तो उसी दौरान लुमास बस स्टैंड व हेतमसर गांव के बीच मोड़ में बाइक के आगे अचानक खेत की और से भागता हुआ सांड आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार पुरोहितों की ढ़ाणी निवासी आशिष का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया तथा दूसरे युवक हमीरी निवासी अंकित का एक पैर फै्रक्चर हो गया। सूचना पर मंडावा से पहुंचे 108 एंबुलेंस पायलट धर्मवीर व ईएमटी राजेंद्रसिंह ने दोनों घायल युवकों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
फोटो केप्सन-03
Share This Article
Leave a Comment