अमर बलिदानी Matangini Hazra के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बलिदान को याद किया।
आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में जाट समाज के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया के नेतृत्व में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाली वीरांगना स्वतंत्रता सेनानी शहीद Matangini Hazra की जयंती मनाई।
अमर बलिदानी Matangini Hazra के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बलिदान को याद किया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने मातंगिनी हाजरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा Matangini Hazra उस वीरांगना का नाम है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
Matangini Hazra ने अदम्य साहस दिखाकर देश के प्रति अपना फ़र्ज़ अदा किया
जिस उम्र में लोग आराम की राह तकने लगते हैं, उस उम्र में Matangini Hazra ने अदम्य साहस दिखाकर देश के प्रति अपना फ़र्ज़ अदा किया। उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 29 सितंबर 1942 में बंगाल के मिदनापुर जिले के तमलुक पुलिस स्टेशन के सामने अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देते हुए ब्रिटिश पुलिस की गोलियों का सामना किया और देश की आजादी के लिए वीरगति को प्राप्त हुई। ब्रिटिश पुलिस की गोलियां खाने के बावजूद भी तिरंगे को अपने सीने से लगाए रखा।
ऐसी महान वीरांगना को हम नमन करते हैं। इस मौके पर वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, घंडावा सरपंच रामेश्वर सिंह कोठारी, शिक्षाविद् राजपाल सिंह फोगाट, धर्मपाल गाँधी, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, मनोहरलाल जांगिड़, डॉ. प्रीतम सिंह, अंजू गाँधी, रणवीर सिंह, रवि कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:रौनक द्विवेदी की कविता ट्रेनवा में भीड़ भइल बा
चंद्रकांत बंका, सूरजगढ़