नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद ममता बनर्जी ने गुरुवार को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नितिन गडकरी से कहा कि राज्य की सीमा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और पूर्वोत्तर राज्यों से लगती है इसलिए वहां अच्छी सड़कों की आवश्यकता है। बनर्जी ने इस मुलाकात के दौरान, ताजपुर में गहरे समुद्र के पोर्ट समेत लंबित सड़क और परिवहन प्रोजेक्टस पर बातचीत की। कोलकाता से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित बंदरगाह में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है। वहीं इसके पूरा होने पर पश्चिम बंगाल में रोजगार के 25 हजार नये अवसर पैदा होने की भी उम्मीद जतायी जा रही है। ममता ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से सम्बंधित केन्द्रीय् मंत्री को एक रिपोर्ट भी सौंपी।

