Ayushman Card बनाने को लेकर एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर ली बैठक
बुधवार को भितरवार एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा जनपद सभागार में सहरिया जनजातीय वर्ग के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य लाभ कार्ड के वंचित रहे हितग्राहियों के Ayushman Card बनाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की बैठक ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश पर ली गई।
जिसमें उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को दो टूक शब्दों में निर्देश दिए की हर हाल में जनमन योजना के जो लाभार्थी हितग्राही सहरिया जनजाति समुदाय के है जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं उनके Ayushman Card हर हाल में तीन दिवस के अंदर बनाकर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भारत सरकार की ओर से सहरिया जनजाति समुदाय के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जनमन योजना बनाई गई है
जिसके माध्यम से उक्त समुदाय के लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को जनपद सभागार में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम देवकीनंदन सिंह, जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल गांधी, स्वास्थ्य विभाग प्रोग्राम मैनेजर मेघ सिंह बघेल आदि अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की बैठक बुलाई गई
जिसमें एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने कलेक्टर महोदय के आदेश और निर्देश का हवाला देते हुए उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनमन योजना के माध्यम से सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में से कई लाभार्थियों के Ayushman Card बनाए जाने का कार्य पोर्टल पर शेष दिख रहा है,
उन सभी हितग्राहियों के बगैर किसी एन- केन कारण के उनके घरों दफाई या मोहल्लों पर पहुंचकर कैंप लगाए या घर-घर जाएं उनके प्राथमिकता के साथ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड का कार्ड हर हाल में तीन दिवस में पूरा करें। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लेट लतीफी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो लोग कार्ड बनवाने से शेष रह गए हैं
उन लोगों के कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी, एएनएम, ग्राम पटवारी आदि सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर उक्त कर को प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करे
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता और लू लपट से पीड़ित मरीज हो या डायरिया के अलावा अन्य प्रकार की बीमारी से ग्रसित है तो उन्हें तत्काल समुचित इलाज उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और एएनएम, एमपीडब्ल्यू के अलावा अन्य स्वास्थ्य बरकर मौजूद थे।
भितरवार,के.के.शर्मा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास