Handicapped ,51 वर्षीय अधेड़ युवक हुआ लापता तो छोटे भाई ने कराई गुमशुदगी दर्ज

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Handicapped अधेड़ युवक रूप नारायण अग्रवाल लापता

सोमवार की सुबह बोलने और सुनने से Handicapped, 51 वर्षीय अधेड़ युवक घर से निकाला और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिवार वालों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तो युवक के छोटे भाई ने भितरवार पुलिस थाने पहुंचकर मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कराई है।

Handicapped

नगर के वार्ड क्रमांक 8 का निवासी बोलने और सुनने से Handicapped, 51 वर्षीय अधेड़ युवक रूप नारायण अग्रवाल पुत्र ख्याली चंद्र अग्रवाल 26 मई को सुबह अपने नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित घर से अपने गांव गोहिंदा गया हुआ था

जो दिनभर गांव में रहा और रात्रि विश्राम करने के बाद 27 मई की सुबह तकरीबन 8:30 बजे गोहिंदा गांव स्थित अपने घर से नहा धोकर निकल आया उसके बाद उक्त अधेड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।

जब 27 मई सोमवार की दिनभर तक जब वह भितरवार स्थित अपने घर वापस नहीं आया तो, युवक का छोटा भाई रवि अग्रवाल गांव में पहुंचा जहां बताया गया कि वह तो सवेरे ही निकल गया। जिस पर अन्य परिवार जनों द्वारा उसकी सभी जगह तलाश की गई

लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते मंगलवार को भी तलाश करने के बाद कोई जानकारी हासिल नहीं हुई उसके बाद लापता अधेड़ युवक के छोटे भाई रवि अग्रवाल पुत्र ख्याली चंद्र अग्रवाल ने भितरवार पुलिस थाने पहुंचकर युवक के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

वहीं फरियादी द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है तो वहीं परिवार जन भी तलाश में लगे हुए हैं।

                                                                                                                       भितरवार,के.के.शर्मा

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment