पिलानी बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी के तत्वावधान में8अगस्त 2021 रविवार पुष्प नक्षत्र में आयुर्वेदिक महास्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। अस्पताल के आयुर्वेदिक विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रमेश पी जाजू के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र मे स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन अस्पताल की ओपीडी परिसर में प्रात: 10.30 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में एक माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन संस्कार दिया जाएगा। डॉ जाजू ने बताया कि स्वर्ण प्राशन संस्कार बच्चों में रोग प्रतिकार क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इससे बच्चों में तेज बुद्धि, स्मरण शक्ति, बल बढ़ता है। यह बच्चों में बार बार होने वालीं अन्य बीमारियों से भी बचाता है।