District Election Officer ने मानिकपुर विधानसभा के 64,65 बूथ संख्या राजपुर क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कुशलता से किया
चित्रकूट:- जिलाधिकारी/District Election Officerअभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर 237- मानिकपुर विधानसभा के बरन्लेबुल बूथ संख्या 64 व 65 कंपोजिट विद्यालय हन्ना विनैका विकासखंड रामनगर, एवं आदर्श मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय राजापुर के बूथ संख्या 9, 10, 11 व 12 का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, छाया, विद्युत आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
District Election Officer ने खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्री एनपी सिंह को निर्देश दिए की कंपोजिट विद्यालय हन्ना विनैका में छाया एवं ठंडा जल की व्यवस्था मतदान के दिन अवश्य करें, उन्होंने कंपोजिट विद्यालय राजापुर के निरीक्षण पर उप जिलाधिकारी राजापुर तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजपुर को निर्देश दिए कि इस मतदान केंद्र को आदर्श बूथ बनाया जाए इसमें छाया पानी आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।
District Election Officer ने बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि मतदाता पर्ची शत प्रतिशत बंट जाना चाहिए, अगर कोई मतदाता नहीं मिलता है तो मतदान के दिन मतदान स्थल पर बैठकर उन्हें उपलब्ध कराएंगे, उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर मुख्य रूप से समियाना व टेंट लगाकर छाया, ठंडा पानी, शौचालय, मेडिकल की व्यवस्था भी की गई है,

जिसमें किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में अपने घरों से बाहर निकल कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें फिर जलपान करें। निरीक्षण में उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजपुर बी एन कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े:- चित्रकूट DM Abhishek Anand की उपस्थिति में स्पोर्ट स्टेडियम में मतदान जन जागरूकता कार्यक्रम किया गयाआयोजित