किस लिये लिखा दोबारा से एक्स-रे और कितने लिए पैसे सीएचसी बिथरी चैनपुर का कारनामा।
आइये समझते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरी चैनपुर के डॉक्टर ने पुलिस केस का मेडिकल जांच के तीन दिन बाद सर का एक्स-रे क्यों लिखा और कितना पैसा लिया और किसके माध्यम से डॉक्टर ने पैसा लिया है, बिथरी सीएचसी में फर्जी घटना के पहले भी मेडिकल बन जाता है इससे पहले भी फर्जी बाड़ा सामने आया है जिज़मे घटना से पहले बने मेडिकल को काट कर ठीक किया गया था, जानकार बताते है कि बिथरी चिकित्सालय में पैसे देकर कैसा भी मेडिकल बनवा लो।
आपको बताते चलें कि बीते 23 अगस्त को जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम उड़ला जागीर के रहने वाले अली सेन का झगड़ा गांव के ही रहने वाले इशहाक, तहब्बर, नईम आदि से हो गया था झगड़े मे अली सेन गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी डॉक्टरी कराने के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरी चैनपुर भेजा दिया था
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डियूटी कर रही डॉक्टर संगीता ने घायल अली सेन की मेडिकल जांच कर रिपोर्ट बनाई और डॉक्टर संगीता ने अली सेन के पैर का एक्स-रे लिख कर जिला अस्पताल बरेली को रिफर भी कर दिया था जबकि डॉक्टर संगीता ने घायल अली सेन के सर मे लगी चोटों की भी मेडिकल जांच की थी मगर उस समय डॉक्टर संगीता ने सर का एक्स-रे नहीं लिखा था। मरीज के सर में गंभीर चोटें होने के बावजूद सर का एक्स-रे डॉक्टर संगीता द्वारा नहीं लिखना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है और तीन दिन बाद यानि के 26 अगस्त को डॉक्टर संगीता ने दोबारा घायल अली सेन के सर का एक्स-रे लिख कर अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक कर्मचारी को जिला अस्पताल बरेली घायल अली सेन के रिश्तेदार के साथ भेज दिया जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायल अली सेन का निशानी अगूंठा लगवाया और एक्स-रे की पर्ची घायल अली सेन के रिश्तेदार को दे दी, इस पर भी कई सवाल खड़े होना लाजमी है।
और इमरजेंसी वार्ड के बहार आकर डॉक्टर संगीता के भेजे हुए कर्मचारी ने डॉक्टर संगीता के लिए घायल अली सेन के रिश्तेदार से दो हजार रुपये लिए।
हम जानना चाहते हैं कि क्या स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारान इस मामले में भी मौन व्रत पर बैठे रहेंगे
क्या स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारान पैसे लेने के आरोप में कर्मचारी पर ही कार्यवाही अमल में लाएंगे
क्या स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरी चैनपुर की डॉक्टर संगीता पर भी कार्यवाही अमल में लाएंगे क्योंकि यह कर्मचारी डॉक्टर संगीता के नाम पर एक्स-रे दोबारा लिखने का पैसा ले रहा है।
वीते वर्ष तो बिथरी चिकित्सालय के डॉक्टर ने हद ही करदी थी जब बनाई गई घटना से करीब 8 घण्टे पहले मेडिकल बना दिया था, जिसको पकड़ में आने के बाद उसको काट कर ठीक करदिया था। बिथरी चिकित्सालय में पैसे देकर कोई भी कभी भी मेडीकल बनवा सकता है ऐसी जानकारीबताते है।