एन सी. पी. ई. कोलेज नोएडा में हुआ कुश्ती पदक विजेता का सम्मान
यूपी – नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन बी पी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा तोमर ने प्रथम बीच नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती, महबलीपुरम चैननई मे भाग लिया तथा प्रतियोगिता मे 55 किग्रा. भारवर्ग मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया, प्रतियोगिता के मुखय आर्कषण माननीय सासंद श्री ब्रज भुषण शरण सिंह जी रहे, उन्होने स्वयं खिलाड़ीयो को पदक देकर उनका मान बढाया,
पदक विजेता खिलाड़ीयो का सम्मान समारोह नोएडा कोलेज मे आयोजित किया गया, जिस्मे पदक विजेता जीत की खुशी मनाई गयी, इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ सुशील कुमार राजपूत विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डॉ आशुतोष राय एवं संस्थान के सभी प्राध्यापकों ने छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एन सी. पी. ई. कोलेज नोएडा में हुआ कुश्ती पदक विजेता का सम्मान-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

Leave a Comment Leave a Comment