Amitabh Singh Harsi ने कहा प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले योजनाओं का लाभ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान Amitabh Singh Harsi व लाभार्थी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान Amitabh Singh Harsi व लाभार्थी

Amitabh ने कहा पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिले जिससे उनका विकास हो

भितरवार। केंद्र सरकार की गारंटी वाली योजनाओं के लाभ से जो व्यक्ति छूट गए हैं उन्हें उक्त योजनाओं से जोड़कर उन्हें सत प्रतिशत लाभ प्रदान करें जिससे कि वह विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। यह बात बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मुशहारी, बेलगढ़ा और हरसी गांव मैं भितरवार के मंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष Amitabh Harsi ने मंच के माध्यम से कहीं।

Amitabh Singh Harsi कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिले

वहीं Amitabh Singh ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ प्रदेश की राज्य सरकार डबल इंजन सरकार के रूप में जन कल्याण के कार्यों में लगी हुई है और गांव, गरीब, किसान की चिंता करते हुए कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं बनाई जिनके माध्यम से लोगों की जीवन में बदलाव आया है। तो वही किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राधेलाल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत संपूर्ण विकसित राष्ट्र बने जिसमें सभी लोग आत्मनिर्भर होकर देश के विकास में सहभागी बने।

वहीं जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह रावत, यात्रा के शह प्रभारी उदयभान सिंह रावत, जिला मंत्री भीकम सिंह जाट, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीबाई नारायण सिंह राजे ने कहां की निरंतर मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के साथ ही शक्तिशाली भारत विश्व के अंदर उभर कर सामने आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना हो या उज्ज्वला योजना, निशुल्क बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि और ऐसी तमाम योजनाएं बने जिनका लाभ छोटे और मझौले परिवारों को सीधा मिल रहा है। इस दौरान Amitabh Singh ने मंच के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र हितग्राहियों को प्रदान किया।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – SDM और तहसीलदार ने लंबित राजस्व प्रकरणों को लेकर पटवारियों की बैठक ली

Share This Article
Leave a comment