SDM और तहसीलदार ने लंबित राजस्व प्रकरणों को लेकर पटवारियों की बैठक ली

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
SDM और तहसीलदार ने पटवारियों की बैठक ली
SDM और तहसीलदार ने पटवारियों की बैठक ली

SDM देवकीनंदन सिंह ने कहा कि महाअभियान के तहत राजस्व संबंधी समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करें

भितरवार। बुधवार को तहसील कार्यालय पर भितरवार SDM देवकीनंदन सिंह और तहसीलदार धीरज सिंह परिहार द्वारा भितरवार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी हल्का पटवारियों की बैठक ली गई जिसमें, SDM श्री सिंह ने सभी पटवारियों को हिदायत भरे लहजे में चेतावनी दी है कि प्रत्येक पटवारी राजस्व महाअभियान के तहत अपने हल्का के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव में खसरा बी -1 का वाचन करें साथ ही राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को समय सीमा में प्राथमिकता के साथ निराकरण कर संबंधितों को लाभान्वित करें।

aanchalikkhabre.com भितरवार SDM देवकीनंदन सिंह e1705571014232

शासन की मनसा के अनुसार उपरोक्त कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरतने का प्रयास करता है या शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।  शासन के निर्देशानुसार ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश और मार्गदर्शन में पूरे जिले भर में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है>

जिसमें प्रमुखता के साथ गांव गांव में खसरा बी -1 का वाचन प्राथमिकता के साथ किया जाना है। जिसको लेकर SDM देवकीनंदन सिंह द्वारा बैठक में मौजूद सभी पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने के साथ खसरा बी 1 का वाचन करें।

SDM ने कहा कि राजस्व न्यायालय में लंबित चले आ रहे प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करें

साथ ही कहा कि राजस्व न्यायालय में लंबित चले आ रहे प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करें, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कराए, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैचुरेशन, समग्र का आधार से ई केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण गंभीरता के साथ समय सीमा में करें।

इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि प्रत्येक पटवारी अपनी हल्का पंचायत में रहकर संबंधित क्षेत्र के लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं का भी प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश देते हुए सीएम हेल्पलाइन पर जो पेंडेंसी बनी हुई है उसे भी तत्काल प्रभाव से बंद कारण संबंधित की समस्या का भी समाधान कर उससे संतुष्टि का प्रमाणीकरण प्राप्त करें।

इस दौरान श्री सिंह के अलावा तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर द्वारा भी प्रत्येक पटवारी से राजस्व महा अभियान सहित अन्य प्रकरणों की बन टू वन समीक्षा की गई।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – PM Awas Yojana के अंतर्गत निर्माण हुए मकान पर दूसरे ने किया कब्जा

 

Patwari व कानूनगो 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर रहेंगे

Share This Article
Leave a comment