District Judge & DM ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
IMG 20240117 WA0137

निरीक्षण के दौरान District Judge , DM व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने कैदियों के खानपान व्यवस्था को परखा

चित्रकूट। District जज विकास कुमार प्रथम चित्रकूट, District Magistrate अभिषेक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह चित्रकूट ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के संचालन, हाई सिक्योरिटी बैरक ए,बी, पृथकवास न0- 2,1, व पाकशाला को देखा।

उन्होंने कैदियों से खानपान व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित भी किये कि मीनू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण कैदियों खाना व नास्ता दिया जाए, यह भी कहा कि हरी सब्जियां भी दी जाए।

aanchalikkhabre.com District जज विकास कुमार प्रथम चित्रकूट e1705570195668

उन्होंने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों का संचालन निरन्तर रहे इसका विशेष ध्यान दें साफ-सफाई निरन्तर बनीं रहनीं चाहिए तथा ठंड बढ़ गई है सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करे ताकि कैदियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

कारागार की दीवारों की पेंटिंग के सख्त निर्देश दिए

उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया की दीवारों पर पौराणिक वॉल पेंटिंग कराएं। कहा कि दूर के कैदियों से जो मिलने आ रहे हैं उनको नियमानुसार बात कराऐ उन्होंने कैंटीन प्रभारी को निर्देशित किए कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार शशांक पांडेय,उप कारापाल रजनीश कुमार सिंह, जेल चिकित्सक डा रामानुजम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Meja क्षेत्र में केवल कागजी कार्यवाही में अलाव जल रही, ठंड से आम जनता व्याकुल

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment