Prof Rajesh Vaidya ने कहा सनातन धर्म में साधु संतों का अपना एक विशेष स्थान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Prof Rajesh Vaidya ने कहा सनातन धर्म में साधु संतों का विशेष स्थान
Prof Rajesh Vaidya ने कहा सनातन धर्म में साधु संतों का विशेष स्थान

Prof Rajesh Vaidya ने कहा सनातन धर्म में धार्मिक अनुष्ठान साधु-सन्तों के नेतृत्व में ही कराये जाने का प्रावधान है

निसिंग। सनातन धर्म में साधु संतों का अपना एक विशेष स्थान निश्चित है। पूजा पाठ ओर प्राण प्रतिष्ठा जैसे तमाम धार्मिक अनुष्ठान उनके नेतृत्व में ही कराये जाने का प्रावधान है। पर आज बीजेपी ने प्राचीन धार्मिक परम्पराओं को ताक पर रख दिया है। उक्त विचार हरियाणा प्रदेश कमेटी के डेलिगेट व हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर Prof Rajesh Vaidya ने ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत तरावडी में श्री गुरु रविदास मंदिर में लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

IMG 20240117 WA0029 e1705569058611

Prof Rajesh Vaidya ने कहा की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 15 जनवरी से हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस अभियान शुरू किया गया है जिसका मकसद हर घर और हर वोटर तक कांग्रेस की नीतियों और सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाना है। इससे पहले लगातार पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैलियां हो रही हैं, जिनको जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

अब ‘हर घर कांग्रेस’ अभियान के जरिए वोटर्स से वन टू वन संवाद स्थापित किया जाएगा। कार्यकर्ता जनता को बताएंगे कि कैसे कांग्रेस अपने वादे निभाने के लिए जानी जाती है जबकि बीजेपी वादे तोड़ने के लिए। राजस्थान में ₹500 सिलेंडर की घोषणा से बीजेपी मुकर गई है। आज हरियाणा समेत पूरे देश में महंगाई और असमानता का माहौल है। हरियाणा के युवा देश से पलायन करने को मजबूर हैं। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Prof Rajesh Vaidya ने कहा कि आज सदियों की परंपराओं को तोड़ा जा रहा है

Prof Rajesh Vaidya ने कहा कि आज सदियों की परंपराओं को तोड़ा जा रहा है व जिस काम के लिए हमारे धर्म ग्रंथो में साधु संतों को पूजा पाठ कराने के बारे में बताया गया है आज उन्ही साधु संतों को दरकिनार कर बीजेपी द्वारा खुद पूजा पाठ की जिम्मेदारी लेना धर्मिक ग्रंथो का अनादर है। Prof Rajesh Vaidya ने कहा की कांग्रेस सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी व सभी को गैस सिलिंडर 500 का दिया जायेगा l वैध ने आगे कहा की परिवार पहचान पत्र को समाप्त कर सभी गरीब लोगों के पिले कार्ड बनाये जायेंगे।

कार्यक्रम में पोली राम,पूर्व पार्षद पूजा रानी, फ़ास्टर रीटा, रामपाल प्रजापति,एडवोकेट समता राय,एडवोकेट संजीव जोगी, नाथी राम,सरदार बलबीर सिंह आतिस, अनिल नीलोखेड़ी, अनिल लोहट,कुलदीप सिंह,मास्टर मेहरचंद, जगदीश चंद्र, बलराज, सत्यनारायण,सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विक्रम, देवेंद्र राणा समेत अनेको महिला व पुरुष कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Patwari व कानूनगो 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर रहेंगे

Share This Article
Leave a Comment