Meja क्षेत्र में केवल कागजी कार्यवाही में अलाव जल रही, ठंड से आम जनता व्याकुल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Meja क्षेत्र में केवल कागजी कार्यवाही में अलाव जल रही
Meja क्षेत्र में केवल कागजी कार्यवाही में अलाव जल रही

Meja तहसील क्षेत्र में सरकार अलाव जलाए जाने का निर्देश दे रही है लेकिन यहां केवल कागजी कार्यवाही में अलाव जल रही है

मेजा प्रयागराज। Meja तहसील क्षेत्र में केवल कागजी कार्यवाही में अलाव जल रही है ठंड से आम जनता व्याकुल है सरकार अलाव जलाए जाने का निर्देश दे रही है लेकिन Meja तहसील क्षेत्र के जिम्मेदार अलाव जलाने में भी खेल कर रहे हैं पूरे दिन आसमान से सूर्य नारायण के दर्शन नहीं होते हैं कोहरा और बादल छाए रहते हैं ठंड हवा चल रही है।

Screenshot 2024 01 17 18 45 35 29 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

शीत लहर चल रही है गरीबों के पास ठंड से बचने के संसाधन नहीं है जिससे आम जनता ठंड से परेशान है लोगों को सरकार से उम्मीद थी कि वह ठंड के दिनों में चौराहे गलियों में अलाव जला देगी। जिससे ठंड से राहत मिल सके लेकिन उसके बाद भी अलाव नहीं जल सका ग्रामीणों का कहना है कि उक्त तीन वार्ड में कही अलाव नही जल रहा है।

जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा ठंड में दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है अलाव जलाने को लेकर लाखो का बजट आया है लेकिन क्षेत्र में कही अलाव नही जल रहा है। अब देखना है सरकार इन जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करती है।

 

आंचलिक खबरें

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Shri Ramchandra की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चित्रकूट जिला कारागार में राम कथा का शुभारंभ

 

Share This Article
Leave a comment