शिकायतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ और फरीदपुर सीएससी अधीक्षक के साथ फरीदपुर नगर में छापेमारी की जिसमें बिजली घर के निकट लंबे अरसे से चल रहे रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर को अवैध मानते हुए दूसरी बाल सील किया गया. वही आपको बताते चलें कि आज एसीएमओ आरएन गिरी टीम को लेकर सीएचसी फरीदपुर जा पहुंचे.
सर्वप्रथम सीएचसी का निरीक्षण किया वही अधीक्षक डॉक्टर बासित अली को साथ लेकर नगर में छापेमारी कर बिजली घर के निकट रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर को सेल कर दिया।