Developed India Sankalp Yatra का सबसे बड़ा मकसद सरकारी योजना के लाभ जन-जन तक पहुंचाना है
Developed India Sankalp Yatra का सबसे बड़ा मकसद है- कोई भी हकदार, सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से, कई बार दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
Developed India Sankalp Yatra का सबसे बड़ा मकसद ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए ये मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव-गांव जा रही है। हमारा संकल्प विकसित भारत” इस मौके पर मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी गांव में पहुंची। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत बनाने में अपना समर्थन योगदान देने का संकल्प कराया गया।

विशेष कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाइव आकर भारत का संकल्प भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रधानमंत्री जी ने बताया और इसका लाभ लेकर भारत विकास की ओर बढ़ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के ऐसे उद्बोधन सुनकर हम सब लोग बहुत ऊर्जावान महसूस करते हैं। जिसमें मेरे साथ ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा जी,और समस्त अधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Mau Block में 5 माह से गौवंश के भरण पोषण का पैसा नहीं आने से प्रधानों में आक्रोश