MLA Avinash Chandra Dwivedi चित्रकूट: नगर पंचायत मऊ के आनन्दी धाम मे श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ।
विधायक Avinash Chandra Dwivedi अग्रहरि समाज की कलश यात्रा में शामिल हुए
जिसमे हाथी घोड़ों व डीजे के साथ मां आनदी माता होते हुऐ यमुना नदी से जल ले कर कथा का सुरूआत की गयी जिसमे मऊ मानिकपुर विधायक Avinash Chandra Dwivedi ने कलश यात्रा में शामिल होकर कथा श्रवण कर श्रीमद भागवत व आचार्य तरंग जी महराज को माल्यार्पण किया।

मऊ मानिकपुर विधायक Avinash Chandra Dwivedi में यह एक विशेष बात है कि यदि कोई अमीर से गरीब कोई भी छोटा-मोटा काम करता है और विधायक जी को प्रेम से निमंत्रण देता है तो, मऊ मानिकपुर विधायक Avinash Chandra Dwivedi जी अमिर के घर से लेकर गरीब की झोपड़ी तक में ए टू जेड सभी निमंत्रण पूरा करते हैं और सामर्थ्य शक्ति के आधार पर आर्थिक सहायता भी करते हैं जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है।

कथा के दौरान कथा व्यास आचार्य तरंग जी महराज ने प्रथम दिवस कथा का महात्म बताते हुऐ कहा कि जिनको कई जन्मो का भाग्य उदय होता है उसे ही श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है मुख्य यजमान जय नारायण अग्रहरि व पत्नी कुसुम देवी व सहयोगी आचार्य देवेन्द्र तिवारी ,सत्यम शुक्ला, किसन तिवारी, जी है व्यवस्थापक जय भारत द्विवेदी, मनोज कुमार अग्रहरि, सन्तोष कुमार अग्रहरि, उदित नरायन तिवारी ,रमाशंकर त्रिपाठी सहित सभी लोग मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre