नवआगान्तु मऊ एस डीएम ने गौ संरक्षण के लिए दिए कड़े निर्देश

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 04 at 55654 PM

प्रमोद मिश्रा

मऊ, चित्रकूट। मऊ उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने आज को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं का निरीक्षण किया। साथ ही इन गौशालाओं में गौवंश की देखरेख के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने पिछले सप्ताह सभी उप जिलाधिकारियों की बैठक लेकर गौशालाओं में गौवंश संरक्षण की स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मऊ के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने आज कोमऊ नगर पंचायत, कलचिहा ग्राम पंचायत और बोझ ग्राम पंचायत की गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधि कारी से कहा कि यहां रहने वाले गौवंश का संरक्षण बेहतर तरीके से किया जाए। गौशाला मैं सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। साथ ही चारा, भूसा, पानी का समुचित इंतजाम हो और बीमार गौवंश के इलाज की भी व्यवस्था हो। कुछ गौशालाओं में रजिस्टर न मिलने और गौशालाओं के अन्दर कीचडमिलने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर गौशाला में रजिस्टर होना चाहिए। साथ ही गौवंश के बैठने वाले स्थान पर कीचड और गंदगी नहीं होनी चाहिए। गौशाला के गौवंश का अंकन रजिस्टर में करने के साथ नियमित सूचना भेजी जाए। गौशाला संचालन में लापरवाही करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर मऊ तहसीलदार राजेश कुमार यादव समेत सम्बन्धि जात कर्मचारी मौजूद रहे।WhatsApp Image 2023 08 04 at 55655 PM

Share This Article
Leave a comment