कालोनी में जल निकासी न होने से बड़ी परेशानी, घरों में घुसा पानी

News Desk
By News Desk
4 Min Read
logo

कॉलोनी में पानी की निकासी ना होने के कारण पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन
निसिंग/04 अगस्त (जोगिंद्र सिंह)। गांव बस्तली में बस अड्डे की कालोनी में गन्दे पानी और बरसात के पानी की निकासी नहीं होने के कारण भारी समस्या बनी हुई है। जिसमें कालोनी वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी वासियों ने पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। पानी निकासी नहीं होने के कारण कालोनी वासियों को कई वर्षों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और गली में जमा गंदे पानी की निकासी न होने से समस्या अधिक बढ़ी हुई है।कालोनी वासियों ने कहा कि नई पंचायत बनने से पहले भी कई बार सरपंच को इस समस्या के बारे में अवगत करवाए जाने के बावजूद भी पंचायत द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। दोबारा से नई पंचायत बनने पर कालोनी वासियों में पंचायत की कार्यप्रणाली के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। कालोनी वासियों ने पंचायत के खिलाफ सांकेतिक रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे प्रमोद कुमार, मांगेराम, बादल, पुष्पा देवी, संतोष, राकेश, राजबाला, कालाराम, बीरो देवी, रिंकू, कपिल, रीना देवी, इसरो देवी, सलमा, सुंदर, भोपाल, लीलू राम, पाला राम और बालकिशन ने कहा कि पंचायत ने पानी निकासी का कार्य नहीं करवाया। ऐसे में दूषित पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी सही से नहीं हो पाया और घरों का दूषित पानी उनके घरों की नींव में जा रहा है। दूषित पानी की निकासी नहीं होने से विद्यालय जाने वाले कालोनी के बच्चों का निकलना मुश्किल हो रहा है तथा साथ ही महिला व बुजुर्गों का इस कीचड़ युक्त पानी में होकर निकलना मुश्किल हो रहा है।
वहीं बरसाती पानी जमा होने से मौसमी बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। स्कूल को जाने वाले रास्ते पर जमा हुए गंदे पानी की निकासी न होने के रोष में लोगों ने प्रशासन व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की। वही कालोनी वासियों ने गांव के सरपंच पर विकास कार्यो में पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। कालोनी वासियों ने कहा कि सड़क पर भी एक-एक फीट तक गंदा पानी जमा रहता है। लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गत दिनों हुई बरसात के कारण मुसीबत और बढ़ गई है। पानी की किसी तरफ भी निकास नही है। लोगों को बीच से होकर आगे जाना पड़ता है। इससे कई बार कीचड़ से बच्चों की वर्दी खराब हो जाती है।दो दिन बाद भी बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाई है। जिसके चलते उनके घरों में दरार आने लगी है और दीवारों पर सेम आ गई है। जिसके कारण उनके मकान कमजोर हो जाएंगे। कालोनी की महिलाओं का कहना है कि उनका अपने मकान में रहना और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से माग की कि जल निकासी का उचित प्रबंध करवाया जाए ताकि बारिश के मौसम में उन्हे परेशानियों का सामना न करना पड़े।

वर्जन – इस संबंध में जब सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कॉलोनी में पानी की निकासी की समस्या काफी सालों से बनी हुई है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने बस अड्डे से अमूपुर वाली सड़क के दोनों और नाले का निर्माण करवाया गया था। कालोनी की साइड वाला नाला अभी अधूरा पड़ा हुआ है। विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्द की कालोनी के पानी की निकासी का समाधान किया जाएगा।
सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार बस्तली

Share This Article
Leave a comment