निसिंग/31जुलाई (जोगिंद्र सिंह)।गांव बस्तली में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पंचायत ने गांव में फॉगिंग करवाई। सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि गांव में मच्छर लगातार बढ़ रहे थे। इससे गांव में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ था। इसलिए गांव में फोगिंग कराई गई है। इसके अलावा ग्रामीणों को घरों में कूलर व पानी की टंकियों को समय-समय पर सफाई करने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर गांव में फॉगिंग करवाई गई है। अनिल कुमार ने सभी सफाई कर्मचारियों को भी कहा कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोका जाए और गांव में 15 दिनों बाद दोबारा से फोगिंग करवाई जाएगी।