खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल की हुई टक्कर, भाजपा युवा नेता ने बचाई जान

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

निसिंग/31जुलाई (जोगिंद्र सिंह)। सड़क हादसे में घायल होने वाले लोगों को तुरंत मदद नहीं मिल पाती। जिनके कारण उनकी मौत हो जाती है। लोगों की जागरूकता से लोगों की कीमती जानों को बचाया जा सकता है। सड़क पर दुर्घटना के बाद सही समय पर मेडिकल सहायता न मिलने के कारण हजारों लोगों की जान चली जाती है। घायलों की मदद में संकोच नहीं करना चाहिए।दादूपुर रोड़ान के भाजपा युवा नेता व समाजसेवी कपिल देव दो दिन पहले असन्ध- जींद मार्ग से जयपुर जा रहे थे। बाहरी गांव के बस अड्डे के पास खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाती है। समाजसेवी कपिल देव ने तुरंत डायल 112 को फोन कर एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचा कर इंसानियत का परिचय दिया। भाजपा युवा नेता कपिल देव ने कहा कि सड़क पर दुर्घटना में घायल कि बिना किसी डर से तत्काल मांग कर उनकी जान बचाने में मददगार बनना चाहिए। कपिल देव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लोग गंभीर घायल हो जाते हैं और अक्सर राहगीर और आम लोग कानूनी कार्रवाई के डर से सहायता करने से कतराते है। तथा घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाते है। इसी वजह से घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती, जबकि घायल के लिए शुरुआती समय सबसे महत्वपूर्ण होता है जबकि अस्पताल प्रशासन घायल को पहुंचाने वालों से घायल के उपचार के लिए पैसे की भी मांग नहीं करते।

Share This Article
Leave a comment