फाल्ट ठीक करते समय लाइनमैन झुलसा,हुई मौत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 31 at 81717 PM

 

निसिंग/जोगिंद्र सिंह।औंगद गांव से नरदक नहर के बीच रजबाहे पर बना टीएफ से लाईन फाल्ट ठीक करते समय पोल पर चढ़ा लाइनमैन रविवार को झुलस गया था। घायल अवस्था में ही लाइनमैन संजीव कुमार को करनाल के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर देर रात को उपचार के दौरान संजीव कुमार की मृत्यु हो गई।रजबाहे के समीप टीएफ पर बीते रविवार को निसिंग उप मंडल से औंगद जा रही बिजली की लाइन में फाल्ट ठीक करने लाइनमैन पहुंचा था।
काछवा गांव निवासी लाइनमैन संजीव कुमार ने हाथों में दस्ताने पहन कर पोल पर चढ़ा ऊपर से 220 केवी की लाइन गुजरती है।राहगीरों कहना है कि पोल पर चढ़े हुए लाइनमैन को बिजली ने झुलस कर जमीन पर आ गिरा दिया। राहगीरों व दूसरे साथी लाइनमैन की सहायता से घायल लाइनमैन संजीव कुमार करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही लाइनमैन को घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी गई।
बॉक्स।
मृतक संजीव कुमार के पिता दुर्गादास का कहना है कि विभागीय लापरवाही होने के कारण मेरे बेटे की जान गई है। जिस कारण दोषियों खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment