Rishabh Pant को मौत के मुंह से बचाने वालों को मिला शानदार तोहफा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Rishabh Pant को मौत के मुंह से बचाने वालों को मिला शानदार तोहफा

Rishabh Pant IPL :  भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम् खिलाडी और आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। इस बार उन्होंने अपने संकटमोचक युवाओं को एक तोहफा देकर चौंका दिया। जैसा कि आपको याद होगा कि 30 दिसंबर 2022 को भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, तभी मुजफ्फरनगर के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के डेढ़ साल बाद तक उन्होंने क्रिकेट मैदान नहीं देखा पाया था।

Rishabh Pant दो साल बाद भी नहीं भूले एक्सीडेंट के मददगारों को

भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। दो साल पहले आज ही के दिन भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से देहरादून जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। आस-पास के गांव के युवाओं ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद वह ठीक हो गए और अब मैदान पर खेल पा रहे हैं। दुर्घटना के दौरान ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दो युवाओं को अब उनसे एक शानदार तोहफा मिला है। इसका वीडियो भी Rishabh Pant ने पोस्ट किया है।

आज के ही दिन देहरादून जाते समय हुआ था एक्‍सीडेंट

दरअसल भारतीय बल्लेबाज 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से देहरादून स्थित अपने घर जा रहे थे। वह अपनी मर्सिडीज कार से अकेले ही अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे। दिल्ली-देहरादून मार्ग पर नारसन पुलिस चौकी के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद पुरकाजी गांव में रहने वाले रजत और निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया था। दुर्घटना के दो साल बाद उन्हें ऋषभ पंत ने उन्हें स्कूटी उपहार में दी। और कहा आपको हमारी तरफ से छूटा उपहार इसे गलत मत समझना मैं आप लोगो की छोटी मदद कर रह हूँ ऐसा मत समझाना अहसान उतर रहा हूं।

Rishabh Pant ने एक्सीडेंट के मददगारों दी स्कूटी

Rishabh Pant को मौत के मुंह से बचाने वालों को मिला शानदार तोहफा

पुरकाजी निवासी रजत कुमार ने बताया कि Rishabh Pant के मैनेजर का फोन आया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें स्कूटी उपहार में दी जाएगी। अगले दिन रजत कुमार और निशु के घर स्कूटी पहुंच गई। ऋषभ पंत द्वारा दिए गए उपहार से पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत डेढ़ साल बाद कार दुर्घटना से उबरे हैं। इसके अलावा जब वह ठीक होकर मैदान पर लौटे तो ऐसा लग रहा था कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। दुर्घटना के कारण मैदान अपने जीवन का एक साल गंवाने के बावजूद वह इतने बेहतर तरीके से उबरे कि दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- Cricket Update : अंडर-19 एशिया कप में सिद्धार्थ-अमन ने पाकिस्तान के खिलाफ संभाला मोर्चा

Share This Article
Leave a Comment