PM Kisan Samman Nidhi : क्या आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए यह कुछ महत्वपूर्ण खबर हैं। पीएम किसान के लाभार्थियों को अब किसान के रूप में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर अगली किस्त की राशि खाते में नहीं आ पाएगी। किसान पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की है। किसान पंजीकरण प्रक्रिया के दो चरण होंगे। मै आपको बता दूँ की यह जरूर करा ले नहीं तो रुक जाएगी आपकी अगली क़िस्त फिर इधर उधर चक्कर लगते फिरोगे ।
PM Kisan लाभार्थियों के पास दो विकल्प
पीएम किसान के लाभार्थी खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा पैसे देकर नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। किसान रजिस्ट्री यूपी मोबाइल ऐप और https://upfr.agristack.gov.in पर जा के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके अलावा 25 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चलने वाले दूसरे चरण के दौरान गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। जहां किसानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा।
PM Kisan फार्मर रजिस्ट्री के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
- खतौनी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (रजिस्टर्ड)
फार्मर रजिस्ट्री क्या होती है? What is Farmer Registry
- किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्याएं दर्ज होंगी।
- साझा खातेदार होने पर गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या और ई-केवाईसी की डिटेल होगी।
PM Kisan योजना के तहत मिलते हैं 6 हजार रुपये सालाना
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। हर साल यह पैसा 2,000 रुपये की तीन किस्तों में वितरित किया जाता है। पहली क़िस्त साल से तीसरे महीने मार्च में आती है और दूसरी क़िस्त जून -जुलाई में आती है और आखिर क़िस्त नवंबर- दिसंबर में आती है डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जाती है। अब तक पात्र लाभार्थियों के खातों में अठारह किस्तें भेजी जा चुकी हैं।
पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन करवाना बहुत ही जरूरी है। अगर आपने ये दोनों महत्वपूर्ण काम अभी तक नहीं करवाए हैं तो जल्द से जल्द करवा लें। इसके अलावा जिन किसानों ने गलत जानकारी के साथ योजना के तहत पंजीकरण करवाया है उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
इन लोगो को नहीं मिलेगा PM Kisan योजना का लाभ
- सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी
- इनकम टैक्स भरने वाले
- पति पत्नी में से कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – कृषि मंत्री के “लैब टू लैंड” अभियान से Agricultural Production में आएगी क्रांति