दिल को दहला देने वाली घटना एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से पूरे नगर में हाहाकार

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 79


एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या शेखर आ गया जनपद हमीरपुर सदर कोतवाली की रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ले की घटना मैं पूरे मोहल्ले में सन्नाटा लोगों में चीख पुकार इस भयानक घटना के घटने से हर एक मोहल्ले वासी बहा रहे हैं आंसू .
सदर के रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ला निवासी नूरबक्श अपने बड़े पुत्र नफीस के बेटे के मुंडन संस्कार में ग्राम बागी गए हुए थे, नूरबरक्श के साथ उनकी पत्नी व बहू भी गए हुए थे, तभी घर में मौजूद छोटे बेटे 27 वर्षीय रईस व 25 वर्षीय उसकी पत्नी रोशनी, 4 वर्षीय बेटी आलिया, 15 वर्षीय भांजी रोशनी व उसकी 85 वर्षीय दादी शकीना की हत्या होने की खबर मिली, जिस पर आनन फानन में सभी लोग वापस लौटे तो देखा कि रईस व उसकी दादी शकीना का शव गैलरी में पड़ा मिला था,और बेटी आलिया व पत्नी रोशनी का शव बेड में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, तथा भांजी का शव एक अलग कमरे में पड़ा मिला था एक ही घर में पांच शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए और कोहराम मच गया, चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लगना भी शुरू हो गई घटना की सूचना मिलने पर एसपी हेमराज मीणा, एएसपी संतोष कुमार सिंह तथा सीओ सदर अनुराग सिंह जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश, एडीएम विनय प्रकाश, समेत कोतवाली प्रभारी केपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटनास्थल पर सबूत जुटाने में लग गए, घटना से पूरे शहर में सनसनी मची है।. सोचने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी घटना जिले में हुई है जहां पर सारे आला अधिकारी और बड़े बड़े अफसर रहते हैं अब सवाल यह पैदा होता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कहीं समझ में नहीं आ रहा, सोचने वाली बात यहां भी आती है कि जिले में कानून व्यवस्था सख्त है या फिर अपराधी सख्त होते जा रहे हैं
घटना 27 जून 2019 देर रात की है पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Share This Article
Leave a Comment