डी.ए.व्ही.सूर्या विहार स्कूल सासन में बाल यौन शोषण विषय पर आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 19 at 73243 PM 1

 

आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली/- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानसार व प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आर.एन.चंद के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति में दिनांक 16.08.2023 को डी.ए.व्ही.सूर्या विहार स्कूल सासन में नालसा (बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें एवं विधिक संरक्षण) 2015 योजना अंतर्गत बालकों को विधिक साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से “बाल यौन शोषण एवं बालकों से संबंधित कानून” विषय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई।नुक्कड नाटक की प्रस्तुति पेश कर छात्र-छात्राओ समाज में व्याप्त बुराईयों विशेषकर दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को एक कड़ा संदेश देते हुये लोगों से दहेज रूपी सामाजिक बुराई को खत्म करने की अपील की।छात्र-छात्रओं द्वारा प्रस्तुत नाटक में दिखाया गया कि कैसे दहेज रूपी अभिशाप परिवार विखण्डन का कारण बनता है एवं लडकियों एवं महिलाओं को दहेज के लिये शारीरिक व मानसिक रूप से यातनाओं का सामना करना पड़ता है।नुक्कड नाटक के माध्यम से यह अपील की गई कि समाज में व्याप्त दहेज रूपी बुराई को खत्म करने के लिये हम सभी को यह प्रण करना होगा कि न तो हम दहेज लेंगे न देंगे।कार्यक्रम में उपस्थित जिला न्यायाधीश/सचिव श्री अभिषेक सिंह ने दहेज निषेध अधिनियम 1961 के प्रावधानों को बताते हुये कहा कि केवल दहेज की मांग करना ही अपराधन नहीं है बल्कि दहेज देना या दहेज देने के लिये विज्ञापन करना या प्रलोभन देना भी अपराध की श्रेणी में शामिल है।अतः उन्होंने सभी से दहेज प्रथा के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने एवं इस सामाजिक बुराई को समाज से विलोपित किये जाने का आग्रह किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिवक्ता त्रिपुरारीनाथ पाण्डेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न विधिक सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रदान की।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार तिवारी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें एवं बडी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment