पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों हेतु की समीक्षा बैठक

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 19 at 72933 PM

रूस्तमजी कॉफ्रेसिंग हॉल में सम्पन्न हुई बैठक

आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली/- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्तमजी कॉफ्रेसिंग हॉल में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें पी.एस.परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर एवं कृष्ण कुमार पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिंगरौली के साथ-साथ सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के सबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक मो.यूसफ कुरैशी के द्वारा सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुये बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन का समय नजदीक है और पुलिस के समक्ष विभिन्न चुनौतियॉ समक्ष में आती हैं, ऐसी स्थिति में निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिये आवश्यक है कि समस्त अधिकारीगण विशेश सतर्कता एवं सक्रियता से प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिये अधिकतम परिश्रम और प्रयास करते हुये अपनी प्रतिभा का परिचयत दें।

बिन्दुवार की समीक्षा

1.मतदान केन्द्रों की समीक्षा साधारण/क्रिटिकल भ्रमण एवं निर्धारण, नाकाबंदी-ऑपरेशनल नाको में प्रभावी कार्यवाही,वल्नरेबल क्षेत्रों का निर्धारण एवं प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के नाम एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही,मतदान केन्द्रों का कम्यूनिकेशन प्लान थानावार, लायसेंसी हथियार जमा कराये जाने की प्रक्रिया,एल.ओ.आर.की प्रतिदिन समीक्षा,06 माह से अधिक के लंबित स्थाई वारंटो की तामीली हेतु टीम का गठन,निर्वाचन संबंधी अधिकारी/कर्मचारियों का प्रशिक्षण, अनुभाग एवं थाना स्तर पर बार्डर मीटिंग आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।
2. निर्वाचन पूर्व वल्नरेबिलिटी मैपिंग के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर आपस में समन्वय स्थापित कर बैठक करें एवं अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का निर्धारण करें।
3. नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है,जो प्रशिक्षण कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर लें।
4. आगामी विधानसभा सभी निर्वाचन को देखते हुए लंबित गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाए।इसी प्रकार अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जाए।माननीय निर्वाचन आयोग स्वयं इस संबंध में मॉनीटरिंग की जा रही है।
5.समस्त क्षेत्रीय राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी थाना क्षेत्र से लगी दूसरे राज्यों की सीमाओं पर बने चौकपोस्ट/नाकों की भ्रमण सुनिश्चित कर बल तैनाती किया जाए। सभी आने-जाने वाले वाहनों की सघन चौकिंग की जाए,ताकि अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जा सके।
6.चुनाव संबंधी एल.ओ.आर.पोर्टल में सही व सटीक जानकारी भेजी जाए। थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा कर अद्यतन करायें।साथ ही निर्धारित शीर्षों में सतत् कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
7.आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।साथ ही आदतन अपराधियों के विरूद्ध एन.एस.ए.एवं जिला बदर की कार्यवाही की जाए।राजस्व अधिकारियों से संपर्क कर बाउंड ओव्हर एवं बाउण्ड डाउन की कार्यवाही कराई जाए।सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए दायित्व सौंपे जाए।
8.सभी थाना प्रभारीगण अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत ऐसे अपराधिक तत्वों की सूची तैयार कर लें,जो निर्वाचन के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं या मतदान प्रभावित कर सकते हैं,ऐसे लोगों को चिन्हित कर समुचित वैधानिक कार्यवाही पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाए।
9.पुलिस द्वारा असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
10. समस्त थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रांतर्गत सभी अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु समुचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
11.माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम जनता,दलों एवं अन्य हितबद्ध व्यक्यियों से सीधे संपर्क में आने वाले मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों का यह दायित्व होना चाहिए कि वह विधानसभा निर्वाचन, 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अपनी प्रत्येक गतिविधि पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाये रखें।साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन कराना प्रत्येक पुलिस अधिकारी का दायित्व है।
12.पूर्व में अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखें एवं जेल से रिहा होने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराधों की पुनरावृत्ति होने पर थाना प्रभारी की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी।
13.विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित सभी एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टाल करके रखें।
14.आगामी सप्ताह मेें पुलिस उप महानिरीक्षक,रीवा क्षेत्र,रीवा का वार्षिक निरीक्षण प्रस्तावित है।जिस हेतु थाना/चौकियों में साफ-सफाई, सभी रिकार्ड दुरूस्त करायें एवं सभी अभिलेख अद्यतन स्थिति में हो, सुनिश्चित करें।लंबित प्रकरणों में आवश्यक पूर्तियां करा ली जाए।
15. सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करायें।
समीक्षा बैठक के दौरान उक्त सभी बिंदुओं के परिपालन हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a comment