पिकअप और मोटरसाइकिल से हुई जोरदार टक्कर जिसमें बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल
बरेली के तहसील फरीदपुर के अंतर्गत टिसुआ फतेहगंज पूर्वी के बीच हाईवे रोड पर फतेहगंज पूर्वी से आ रहे बाइक यूपी पच्चीस सीएस दस इकतालीस से ग्राम व्रहामपुर कुंदन पचौमी तहसील फरीदपुर वीरपाल को पीछे से आ रही पिकअप यूपी पच्चीस डीटी पच्चासी उन्तीस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे धीरपाल बुरी तरीके से जख्मी हो गए. वही लोगों ने एक सौ बारह नंबर पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक मैं रखे गाड़ी के कागज देखें तो
आधार कार्ड बा मोबाइल नंबर मिले उन्हें नंबरों पर फोन कर परिजनों को सूचना दी और पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर घायल को बरेली एंबुलेंस में उपचार के लिए भेज दिया. बरेली उत्तर प्रदेश से रियाज अली की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक