दिल्ली के सरकारी स्कूल में अब बच्चों को मिलेगा देशभक्ति का ज्ञान. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय विद्यालय में की गई बड़ी पहल. छात्रों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए स्कूल परिसर में शहीद पार्क का उद्घाटन. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन. उपमुख्यमंत्री ने स्कूल की पूरी टीम की जमकर की सराहना.
दिल्ली के सरकारी स्कूल में दिल्ली सरकार के द्वारा एक विशेष पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्रों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए स्कूल परिसर में शहीद पार्क का उद्घाटन किया. इस पहल की शुरुआत आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय विद्यालय से की गई. रविवार को रोहिणी सेक्टर-8 के सर्वोदय विद्यालय में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शहीद पार्क का उद्घाटन किया. इस शहीद पार्क में देश की आजादी के खातिर बलिदान देने वाले शहीदों का स्टेच्यू लगाया गया है. आपको बता दें कि इस पार्क के माध्यम से स्कूली छात्रों के अंदर ना केवल देशभक्ति की भावना को जगाने का काम किया जाएगा, बल्कि उन्हें उसकी जानकारी भी दी जाएगी. इस अवसर पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल के प्रधानाचार्य और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए इस पहल की जमकर सराहना की. उपमुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली के अन्य स्कूलों में भी इस तरह के प्रयोग किए जाएं. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना को और ज्यादा मजबूत किया जा सकेगा.
फिलहाल इस पहल की शुरुआत रोहिणी सेक्टर-8 के सर्वोदय विद्यालय से की गई है. बेशक यह स्कूल के प्रधानाचार्य और उनकी पूरी टीम की एक सराहनीय पहल है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि क्या इस तरह के प्रयोग दिल्ली के अन्य स्कूलों में भी किया जाएगा. क्योंकि इस पहल से ना केवल बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना मजबूत होगी, बल्कि उनके अंदर बेहतर ज्ञान का भी प्रसार होगा.