Eid-ul-Fitr Festival। माहे रमजान के बाद देश भर की तरह गुरुवार को नगर और क्षेत्र भर में ईद – उल- फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। खुदा के सजदे में सैकड़ो सिर झुके। हर और उल्लासपूर्ण वातावरण में पूरे भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया। हर हाथ देश में अमन- चैन के लिए उठा, दुआएं मांगी गई।
ईद का त्यौहार मनाने को लेकर ईदगाह से लेकर मस्जिदों तक रौनक देखने लायक थी। सुबह होते ही सभी मुस्लिम धर्मवलंबी स्नान कर नए वस्त्र धारण कर सामूहिक नमाज की अकीदत के लिए मुकर्रर किए गए स्थान नगर के वार्ड क्रमांक 2 ईदगाह पहुंचे जहां मुस्लिम धर्म गुरु अल्ताफ मोहम्मद द्वारा अकीदत के लिए चांद के दीदार के बाद मुकर्रर किए गए समय 10:44 पर ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं पर्दानशी मां- बहनों ने घरों में पूरी पाकिजगी के साथ नमाज अदा कर घर, परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी। वहीं छोटे छोटे बच्चे नए नए कपड़े पहने हुए नजर आए ।
नमाज पढ़ने के बाद सभी ने अपने घरों में पहुंचकर एक दूसरे के साथ सेवइयां खाई। ईद को लेकर बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया। उन्होंने भी अपने समकक्ष के लोगों को गले लगाकर बधाई दी। Eid को लेकर मस्जिदों व ईदगाह की विशेष साज- सज्जा कर आकर्षक रूप दिया गया था। पूरे ब्लॉक भर में ईद का त्यौहार भाईचारगी के साथ मनाया गया। लोगों ने देर रात तक अपने परिचितों के घरों में जाकर ईद की मुबारकबाद दी एवं सेवाइयों का आनंद उठाया।
विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने भितरवार के लोगो को ईद (Eid) मुबारकबाद दी
कई स्थानों पर मुस्लिम धर्मालंबियों गरीबों के बीच पहुंचकर दान-पुण्य का कार्य भी किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मस्जिदों पर पहुंचे और गले मिलकर Eid की मुबारकबाद दी। भितरवार में विधायक मोहन सिंह राठौड़, नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, एसडीओपी जितेंद्र नागाइच, थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी, तहसीलदार राकेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोग सहित भाजपा, कांग्रेस नेताओं के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी ईदगाह पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात और ईद की मुबारकबाद दी। जहां लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तो वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा।
भितरवार में 111 साल की बुजुर्ग पहुंचे ईद (Eid) की नमाज अदा करने
Contents
Eid-ul-Fitr Festival का त्योहार 30 बार में बड़े ही हर्ष- उल्लास के साथ मनाया गया जहां मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक पहुंचे, तो वही भितरवार की ईदगाह मस्जिद पर 111 वर्ष की बुजुर्ग पीर खान भी अपने घर से पैदल चलकर नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पर पहुंचे जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हें देखकर गले लगा लिया और ईद मुबारकबाद दी
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre