सदस्यीय शिष्टमंडल ने एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था को जायजा लिया, पीड़ित परिवार से मिला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 19 at 6.15.18 PM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के सदर अस्पताल मे लोजपा के दस सदस्यीय पदाधिकारीयो का शिष्टमंडल ने एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था को जानने को लेकर आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण किया व पीड़ित परिवार से मिला। वहीँ सिविल सर्जन डॉक्टर सियाराम मिश्रा के साथ लोजपा पदाधिकारीयो ने मस्तिष्क ज्वार एवं लु से प्रभावित मरीजों की समुचित व्यवस्था करने पर चर्चा किया। वहीँ सिविल सर्जन ने साफ-सफाई के साथ-साथ मरीजों को त्वरित इलाज कि यहां समुचित व्यवस्था है एवं गंभीर मरीजों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजने कि कि बात कहि। निरीक्षण के मौके पर सदर अस्पताल मे जिला लोजपा अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, राज किशोर हजारी, रिता पासवान, शिवानंद बम्बम, विनोद सिंह, संतोष चौधरी, वंटी जयसवाल, राजा पासवान, राजीव दास, राजेश झा एवं रामएकवाल पोद्दार सहित अन्य लोजपा पदाधिकारीयो उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment