Association of Indian Universities का University Games को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Association of Indian Universities का University Games के लिए बड़ा कदम
Association of Indian Universities का University Games के लिए बड़ा कदम

Association ने University Games को बढ़ावा देने के लिए तीन सब कमेटियों का गठन किया

झुंझुनू । ओलम्पिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वल्र्ड चैंपियनशिप से लेकर वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में देश का वर्चस्व बढ़ाने की दिशा में Association of Indian Universities ने बड़ा कदम उठाया है। अलग-अलग खेलों में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पूरी की पूरी बैंचमार्क तैयार हो सके, इसके लिए Association ने दूरगामी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में Association of Indian Universities के चेयरमैन की अध्यक्षता में तीन सब कमेटियों का गठन किया गया है, जो स्पोट्र्स एक्सीलेंस टेनिंग सेंटर स्थापित करने, सीएसआर फंड के सदुपयोग और खिलाडिय़ों को एक्सपोजर दिलाने के लिए यूनिवर्सिटी गेम्स को मीडिया के हर प्लेटफार्म पर लाने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

aanchalikkhabre.com Association of Indian Universities1 e1705742170514

शीतल देवी, महज 17 साल की तीरंदाज, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड जिला के एक गांव में जन्मी, राजस्थान के झुंझुनू स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट आज देश की सबसे कम उम्र की अर्जुन अवार्डी है, जो पैरा एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट होने के साथ-साथ पैरा ओलंपिक कोटा भी हासिल कर चुकी हैं। इसी यूनिवर्सिटी के चार खिलाड़ी अब तक ओलंपिक कोटा ले चुके हैं। यह कहानी केवल एक यूनिवर्सिटी की है और ऐसी देश में बहुत सी यूनिवर्सिटी हैं, जिनके खिलाड़ी ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वल्र्ड चैंपियनशिप से लेकर वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने के लिए तैयार हैं।

Association of Indian Universities

ऐसी ही प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिले, इसके लिए Association of Indian Universities ने कमर कस ली है। नए साल में 2 जनवरी को एआईयू, हाउस नई दिल्ली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद तीन सब कमेटियों का गठन चेयरमैन प्रोफेसर डॉ जीडी शर्मा की अध्यक्षता में हुआ है। खेल क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका अदा कर रहे एवं वर्तमान में जेजेटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल को इन तीनों सब कमेटियों में शामिल किया गया है।

वर्तमान में जेजेटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल को इन तीनों सब कमेटियों में शामिल किया गया है

5 1 1

Association of Indian Universities के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ बलजीत सिंह सेखों की ओर से जारी पत्र के अनुसार यूनिवर्सिटिज बेहतरीन खिलाडिय़ों की खेप तैयार की जा सकें, इसके लिए स्पोट्र्स एक्सीलेंस ट्रेनिंग सेंटर सेतु स्थापित करने के लिए बनाई गई सब कमेटी में अनिरूद्धा देवा स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी असम के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी वर्मा, जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल व एमजी यूनिवर्सिटी कोट्टायम की डायरेक्टर स्पोट्र्स प्रोफेसर बीनू जार्ज वर्घसे।

यूनिवर्सिटी गेम्स को बढ़ावा देने के लिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिब्लिटी फंड सीएसआर के सदुपयोग के लिए सब कमेटी में अनिरूद्ध देवा स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी असम के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी वर्मा, जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल, एमजी यूनिवर्सिटी कोट्टायम की डायरेक्टर स्पोट्र्स प्रोफेसर बीनू जार्ज वर्घसे, डायरेक्टर स्पोट्र्स मणिपाल डॉ रीना पूनिया, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डायरेक्टर स्पोट्र्स व ओलंपियन वीएस चौहान।

यूनिवर्सिटी गेम्स के बेहतर प्रचार व खिलाडिय़ों को अच्छा एक्सपोजर दिलाने के लिए बनाई गई सब कमेटी में जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल, डायरेक्टर स्पोट्र्स मणिपाल डॉ रीना पूनिया, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डायरेक्टर स्पोट्र्स व ओलंपियन वीएस चौहान, केआईआईटी यूनिवर्सिटी के डीजी स्पोट्र्स डॉ गगनेन्दू दास, एमजी यूनिवर्सिटी कोट्टायम की डायरेक्टर स्पोट्र्स प्रोफेसर बीनू जार्ज वर्घसे को शामिल किया गया है। इस उपलब्धि के लिए जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला सहित समस्त स्टॉफ ने प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल को बधाइयां प्रेषित की है।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Yuva Mitra ने किया आमरण अनशन शुरू

PM Modi 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

Share This Article
Leave a comment