Pampapur, कोटितीर्थ और देवांगना में दीपोत्सव, पूजन और संकीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Pampapur, कोटितीर्थ और देवांगना में दीपोत्सव
Pampapur, कोटितीर्थ और देवांगना में दीपोत्सव

Pampapur , कोटितीर्थ और देवांगना में दीपोत्सव कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेगा

चित्रकूट। अयोध्या में रामलला की स्थापना को लेकर धर्मनगरी के 22 मंदिरों में दीपोत्सव के तहत Pampapur, कोटितीर्थ और देवांगना में दीपों की जगमगाहट की गई और रामनाम संकीर्तन किया गया। तीनों स्थानों पर रामभक्त बजरंगबली की स्तुति की गई और जय बजरंगी जय श्री राम के जयकारे लगाए गए।

aanchalikkhabre.com Pampapur

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह और मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीपदास महराज ने बताया कि तीर्थक्षेत्र के 22 मंदिरों में 22 जनवरी तक दीपोत्सव, पूजन और संकीर्तन का कार्यक्रम जारी है। Pampapur में तपसाली महराज ने दीपोत्सव में सहभागिता की और कार्यक्रम को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में दुर्लभ संयोग आने वाला है। 22 जनवरी को घर और मठ मंदिरों में दीपावली मनाना चाहिए।

Deepotsav in Pampapur, Kotitirtha and Devangana

रामायण, संकीर्तन और पूजा पाठ का क्रम उसदिन चलना चाहिए। जब 550 वर्षो बाद प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। Pampapur के साथ ही देवांगना और कोटितीर्थ में दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ और भजन, पूजन संकीर्तन के दौर चले। इस मौके पर आचार्य प्रदीप द्विवेदी, पुष्पराज त्रिपाठी, जगरूप पाठक, पुष्पराज विश्वकर्मा, कर्वी माफी प्रधान बद्री सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

 

आंचलिक खबरे,अश्विनी श्रीवास्तव

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Abhishek Anand ने नगर पालिका व नगर पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

Share This Article
Leave a comment