Sri Ram मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह झुंझुनू में आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sri Ram मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बांटे पीले चावल
Sri Ram मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बांटे पीले चावल

Sri Ram मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण में BJP महिला कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बाटे

झुंझुनू । अयोध्या में 22 जनवरी को Sri Ram मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर झुंझुनू के गांधी चौक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दीपोत्सव एवं Sri Ram महा आरती कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला कार्यकर्ताओं ने नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में चौमालो की कुटिया, दादा बाड़ी, फौज का मौहल्ला, शाहों का कुआं स्थित भार्गव मौहल्ला, कुम्हारों का मौहल्ला, बंदूकियों का मौहल्ला सहित शहर के विभिन्न मौहल्लों में घर-घर जाकर निमंत्रण के पीले चावल बाटे।

aanchalikkhabre.com Ramlala1

भाजपा नगर मंत्री गायत्री पुजारी की अगुवाई में महिला कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर 22 जनवरी को गांधी चौक में सायं 5 बजे से होने वाले कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी। जानकारी देते हुए गायत्री पुजारी ने बताया कि 501 महिलाएं संतों के सानिध्य में भगवान Shree Ram की आरती करेगी।जिनको आरती पूजा की थाली कार्यक्रम स्थल पर ही मिलेगी। इस मौके पर देविका सैन, सुनीता सैन, दुर्गेशा भीमसरिया, विनोद कंवर, सरोज सोनी, कंचन कुमावत, मधु मुरारका सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Association of Indian Universities का University Games को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम

 

भगवान ShreeRam के आनंद उत्सव का युवाओं पर चढ रहा रंग

Share This Article
Leave a comment