DM Abhishek Anand ने नगर पालिका व नगर पंचायतों में विकास कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की
चित्रकूट। जिलाधिकारी Abhishek Anand की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं डूडा विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी Abhishek Anand ने राज्य वित्त, 15वां वित, पंचम वित्त आयोग, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिस प्रमाण पत्र, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वॉल पेंटिंग, एस डब्ल्यू एम,अपशिष्ट प्रबंधन, हाउस टैक्स, पॉलिथीन, अंत्येष्टि स्थल, दीनदयाल योजना, प्रकाश व्यवस्था, नगर सृजन योजना, सड़क और नाली निर्माण, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति,स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी Abhishek Anand ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसे शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए, उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय अपने आय के स्रोतों को बढ़ावा दे।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कान्हा गौशाला व अस्थाई गौशालाओं का संचालन सही तरीके से किया जाए ठंड को देखते हुए तिरपाल, बोरा, अलाव आदि की व्यवस्था रहे तथा आप लोग प्रतिदिन गोवंशों के खान-पान की व्यवस्था का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो मॉडल शाप की दुकानों का निर्माण हो रहा है उनको तत्काल पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जो शौचालयों की स्थिति के बारे में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा रिपोर्ट दी गई है उसको तत्काल ठीक करा कर संचालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि डूडा विभाग विभाग के जो कार्यों की धनराशि स्वीकृति हुई है उसमें टेंडर प्रक्रिया कराकर कार्य शुरू कराया जाए
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि एमआरएफ सेंटर मानिकपुर राजापुर मऊ में तत्काल विद्युत संयोजन कराएं। उन्होंने कहा कि डूडा विभाग विभाग के जो कार्यों की धनराशि शासन स्वीकृति हुई है उसमें टेंडर प्रक्रिया कराकर कार्य शुरू कराया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाना है उसको भी तत्काल कराकर सूची डूड़ा को उपलब्ध कराए उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा से कहा कि जिन आवासों के लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय किस्त देना है उन लाभार्थियों का जिओ टैग कराकर धनराशि दी जाए पीएम स्वनिधि योजना में प्रगति कराई जाए।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी श्री पंकज वर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डी के सतसंगी,अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव, राजापुर बी एन कुशवाहा, मानिकपुर भारत सिंह, मऊ बीके त्रिपाठी, जिला समन्वय डूडा संतोष कुमार एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Criminals की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान