BDK Hospital में ‘सांस’ अभियान का शुभारंभ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
BDK Hospital में 'सांस' अभियान
सतरंगी सप्ताह का आयोजन

BDK Hospital में ‘सांस’ अभियान 28 फरवरी तक चलेगा

झुंझुनू। जिले में छोटे बच्चों में होने वाले निमोनिया को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सांस अभियान का BDK Hospital में शुभारंभ किया गया।

BDK Hospital के बच्चा वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह ने सांस अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे बतलाया। उन्होंने बताया कि अभियान 28 फरवरी 2024 तक चलेगा।

जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को निमोनिया के लक्षणों की जानकारी देकर निमोनिया की पहचान कर तुरन्त अस्पताल पहुँचाकर शिशु मृत्यु दर को रोकना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्टॉफ को ट्रेंड किया गया है आशा एएनएम घर घर जाकर भी आमजन को इसकी जानकारी देंगी।

BDK Hospital में 'सांस' अभियान
BDK Hospital में ‘सांस’ अभियान

उन्होंने बताया कि बच्चों में खांसी जुकाम का बढ़ना, सांस का तेज चलना, सांस लेते समय पसली चलना या नीचे धंसना, तेज बुखार आना आदि लक्षण दिखाई देने पर घरेलू उपचार में समय नही गवाना चाहिए तुरन्त डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नयन झाझड़िया, डॉ सुरेश मील, डॉ राजेश डूडी, डॉ संजय खीचड़, हैल्थ मैनेजर डॉ नवीद अख्तर, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, संजीव महला, विनय खंडेलवाल सहित मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें- Dr. R K Suman को मिला RLP का समर्थन

Share This Article
Leave a comment