सुरेश यादव के पुत्र राजेश रंजन यूपीएससी में सफलता प्राप्त करआईएएस बने-आँचलिक ख़बरें-अनिल कुमार गुप्ता

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 23 at 8.10.37 PM

सुरेश यादव जी के पुत्र श्री राजेश रंजन जी ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त करआईएएस बने

अनिल कुमार गुप्ता जहानाबाद बिहार

रामलखन सिंह यादव कॉलेज के डेमोस्ट्रेटर श्री सुरेश यादव जी के पुत्र श्री राजेश रंजन जी ने यूपीएससी मे सफलता प्राप्त कर आईएएस बने।

जहानाबाद 23/10/2021: मां कमला चन्द्रिका जी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा आइएएस बने जहानाबाद के लाल श्री राजेश रंजन का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मां कमला चन्द्रिका जी टिचर्स ट्रेनिंग कालेज, जहानाबाद में किया गया। मां कमला चन्द्रिका जी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन सह कांग्रेस के प्रांतीय नेता शिक्षाविद प्रो डॉ चन्द्रिका प्रसाद यादव जी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सर्वोपरि है और आज इसी कड़ी मे मेहनत व लगनशीलता के साथ श्री राजीव रंजन जी ने जहानाबाद का नाम रौशन किया है । इन्हें हमारा आशिर्वाद है आप देश का नाम रौशन कीजिए और खूब तरक्की करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित न्यायधीश श्री राकेश कुमार जी ने यूपीएससी में क्वालीफाई करने वाले आइएस राजेश रंजन जी को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही विधिक जागरूकता अभियान के तहत सभागार मे उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए विस्तृत जानकारी के साथ कहा कि किसी प्रकार की विधिक जानकारी एवं विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं। यहां सभी लोगों को कानूनन जानकारी और आवश्यकता अनुसार कानूनी सहयोग भी दिया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार जी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रो संजीव कुमार ने किया।
अतिथि के रूप में आइएस राजेश रंजन जी के पिता श्री सुरेश यादव जी जो रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जहानाबाद के डेमोस्ट्रेटर रहें हैं और साथ मे मागधी ब्वॉय के रुप मे चर्चित विश्वनाथ जी और युगल जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक प्रियदर्शी, जनमुक्ति आंदोलन के महासचिव सह पूर्व मुखिया हरिलाल यादव जी , महावीर यादव जी जिन्होंने आधा दर्जन बच्चीयों को सरकारी सेवा में सम्मानित पदों पर पहुंचाने का काम किया। इन सभी अतिथियों ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए श्री राजेश रंजन जी को बधाई दी।
उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
मौके पार उपस्थित पूर्व प्राचार्य गिरजा प्रसाद चंद्रवंशी, रामानंद यादव, प्रो जयदीप कुमार, सुभाष कुमार, हेमन्त यादव और बबलु शर्मा,पत्रकार अनिल कुमार गुप्ता समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment