बदायूॅं : जिलाधिकारी बदायूॅं दीपा रंजन के निर्देशन में तहसीलदार सदर अशोक सैनी की देखरेख मे बिनावर गांव मे फसल कटाई सर्वेक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमे धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई, जिसमें सर्वप्रथम 10×10 का एक ट्रैगंल बना कर उसकी फसल कटाई हुई, फिर उसकी झडाई हुई जिसमे 12.55 किलो ग्राम वजन आया।
तहसीलदार सदर ने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही जनपद में हुई पैदावार का आंकडा लगाया जाता है, जिससे कि खाद्यान्न जनपद से कितना बाहर भेजना है और कितना अन्य जगह से जनपद के लिए मंगाना है। सांख्यिकीय अधिकारी जेपी शाक्य ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को अलग अलग रैंडम दिये जाते है, जिसमे गाँव के अन्तिम खसरा नम्बर से भाग देने के बाद जो गाटा आता है उसी मे क्रॉप कटिंग कराई जाती है और अधिसूचित फसल की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 4 क्रॉप कटिंग होती है।
इस अवसर पर कानूनगो रामवीर सिंह क्षेत्र बिनावर, फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी, तहसील प्रबंधक गगन पटेल, लेखपाल बिनावर अर्जुन कुमार, ग्राम प्रधान मुमताज अहमद, सहयोगी कर्मचारी अमन पटेल, कृषक हसमुद्दीन आदि उपस्थित रहे