कामरान का आठ वर्षीय बेटा Innocent Tamim उर्फ बाबू की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई
प्रयागराज । Innocent Tamim का सिर कूंच कर किया निर्मम हत्या, मचा कोहराम।औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के बड़ी हल्दी गांव में एक Innocent Tamim का सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के पीछे स्थित झाड़ी में मिला। वह बुधवार की शाम को घर के सामने खेलते हुए गायब हो गया था। हल्दी गांव निवासी कामरान का आठ वर्षीय बेटा Innocent Tamim उर्फ बाबू बुधवार शाम को घर के सामने खेलते-खेलते कहीं लापता हो गया था।
काफी खोजने के बाद जब उसकी जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। बृहस्पतिवार की सुबह तमीम का शव घर के पीछे स्थित तालाब के पास पड़ा मिला। सूचना पर परिवार और गांव वाले पहुंच गए।
परिजनों का आरोप है कि मासूम की हत्या की गई है। मासूम के सर पर गंभीर चोट के निशान हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल जुटी।
औद्योगिक थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बच्चे के अपहरण का मुकदमा कल रात को ही दर्ज कर लिया गया था। आज सुबह घर के पीछे तालाब के पास उसका शव मिला है।
उसके सिर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। गांव के दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
आंचलिक खबरें
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – हर घर नल कनेक्शन योजना को ठिकाने लगा रहे Contractor